Question: अगर मेरे पास 10 वीं या और किसी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र नहीं है तो क्या में ऐसे किसी प्रमाण के बाबजूद पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता हूँ ?
अगर किसी भारतीय नागरिक के पास किसी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण नहीं है तो वो फिर भी पासपोर्ट के लिए आवेदन और इसकी प्राप्ति कर सकते हैं। हालांकि ऐसे मामले में पासपोर्ट पर ECR की stamp (मोहर) लगा दी जाती है ।