11. Rome
इटली की राजधानी रोम न सिर्फ अपने आप में एक ऐतिहासिक स्थल है बल्कि किसी समय सर्वशक्तिमान रोमन साम्राज्य का केंद्र भी रहा है । रोम अपने ऐतिहासिक अवशेष जैसे the Colosseum और the Roman Forum के साथ साथ यहाँ अवस्थित Vatican City के लिए भी प्रसिद्ध है । Vatican City को रोमन कैथोलिक चर्चो के प्रमुख के रूम में भी जाना जाता है । इस अद्भुत शहर को देखने दुनिया के लाखो सैलानी हर साल रोम आते है ।
12. The Taj Mahal, Agra, India
यमुना नदी के तट पर बने ताजमहल को किसी परिचय की जरूरत नहीं है और अपनी बनावट और सौंदर्य के लिए मशहूर ताज को देखने के लिए लाखो देसी विदेशी पर्यटक इंडिया आते है ।
सन १६५३ में बनकर तैयार हुए ताज को उस समय बनाने में लगभग ३ करोड़ २० लाख रूपये खर्च हुए थे जो आज की कीमत में लगभग 5280 करोड़ रुपये होती !!!
13. Paris
पॅरिस फ्रांस की राजधानी होने के साथ साथ एक प्रमुख युरोपियन शहर है और कला, संस्कृति, फैशन तथा उत्तम खाने का एक वैश्विक केंद्र भी । एफिल टॉवर और नोत्रे दाम कैथेड्रल जैसे स्थलों के अलावा, यह शहर अपने कैफे संस्कृति के लिए जाना जाता है । मशहूर मोना लिसा painting पेरिस को Musée du Louvre म्यूजियम में देखा जा सकता है
14. Venice
वेनिस उत्तरी इटली में स्थित है और 100 से अधिक छोटे द्वीपों पर बसा है । रोम के तरह वेनिस भी अपनी कला, भवन शैली और संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है । वेनिस की एक विशेषता जो इसे कई प्रसिद्ध शहरो से अलग करती है वो ये की वेनिस में कोई कार या रोडवेज का रास्ता नहीं है बल्कि परिवहन के लिए नहरों और नावों का इस्तेमाल होता है । शहर की मुख्य नहर को ग्रांड नहर के नाम से जाना जाता है जो शहर के असंख्य संकीर्ण गलियों और चौराहों से जोड़ती है ।
15. The Maldives
मालदीव हिंद महासागर का एक tropical राष्ट्र है और 1190 टापुओ पर स्थित है । मालदीव अपने तटों, ब्लू लैगून और मूंगा reef के लिए जाना जाता है। मालदीव की प्रमुख आमदनी के स्रोतो में पर्यटन और मछली पकड़ना है ।
16. Canadian Rockies
कनाडा कि Rockies पर्वत श्रृंखला ब्रिटिश कोलंबिया और अलबर्टा के प्रांतों तक फैला है। इसकी सबसे ऊची चोटी जो 3954 मीटर उची है, माउंट रॉब्सन के नाम से जानी जाती है । Rockies का इलाका अल्पाइन झीलों और अभूतपूर्व जंगलों से भरा है । इस प्रदेश से निकलने वाली रोड और ट्रैन शायद दुनिया की ही सबसे खूबसूरत रोड और ट्रैन यात्राओं में से है ।
17. Hawaii
हवाई, मध्य प्रशांत क्षेत्र में स्थित एक ज्वालामुखी द्वीपसमूह पर बसा अमेरिकी राज्य है । इसके द्वीप झरने, सुनहरे, लाल, काले और हरे रंग से भीगे रेतो के समुंद्री तटों के लिए प्रसिद्ध है । यहाँ के 6 मुख्य द्वीपों में से एक Oahu में हवाई का एकमात्र बड़ा शहर होनोलूलू स्थित है ।
18. Chichen Itza
चिचेन इत्जा मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप पर Mayan खंडहरो का एक विश्व प्रसिद्ध भवन-समूह है। इन खंडहरो मे से एक पिरामिड का नाम अल Castillo है जो इस 6.5 sq. किलोमीटर के इलाके का प्रमुख पिरामिड है | ये प्राचीन शहर ६०० ईस्वी के आसपास से लेकर १२०० ईस्वी तक काफी समृद्ध था |
यहाँ पर की गई पत्थर की नक्काशियों को ball court, Temple of the Warriors और the Wall of the Skulls की इमारतों पर अब भी देखा जा सकता है । रात को होने वाले ध्वनि और प्रकाश का show इन इमारतों की परिष्कृत ज्यामिति को दर्शाता है |
19. Sri Lanka
श्रीलंका, जिसे पूर्व का मोती भी कहा जाता है, हिंद महासागर का एक छोटा द्वीप राष्ट्र है और भारत के दक्षिण में स्थित है |
अपने विषम जंगलों, वन्य जीवन और अंतहीन समुद्र तटों के अलावा श्रीलंका प्राचीन बौद्ध खंडहरों के लिए भी प्रसिद्ध है | श्रीलंका में स्थित 5 वीं सदी का सिगिरिया गढ़ अपने महल और भित्तिचित्रों के प्रसिद्ध है, तथा अनुराधापुरा को एक पवित्र शहर के रूप में जाना जाता है |
20. Rio de Janeiro
रियो डी जनेरियो ब्राजील का एक विशाल समुद्र तटीय शहर है और अपनी Copacabana और Ipanema समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है| इसके अलावा इसकी ३८ मीटर बिशाल Christ the Redeemer मूर्ति जो Mt. Corcovado और Sugarloaf पर स्थित है, यहां का एक प्रसिद्ध स्मारक है |