50 places to see before you die (in Hindi)

Las Vegas

दुनिया की 50 नायाब जगहे जो हर किसी को देखनी चाहिए

कुछ सालो पहले BBC ने एक list प्रकाशित की थी और इसे नाम दिया था 50 Places To See Before You Die. इस list में उन जगहों के नाम थे जो इतने नायाब और खूबसूरत है की हर किसी को अपनी जिंदगी में इन्हे जरूर देखना चाहिए । इस list में शामिल जगहों को हम इस post के द्वारा हिंदी में share कर रहे है । तो चलिए देखते और जानते है उन जगहों के बारे में;

1. Las Vegas, USA

50 places to see before you die: las vegas

Las Vegas शहर अमेरिका के Nevada राज्य में स्थित है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुआ , खरीदारी और nightlife के लिए मशहूर पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है ।

2. Mt. Everest, Nepal

50 place to see before you die; mount everest

Mt. Everest हमारे पडोसी राज्य नेपाल में स्थित है और सिर्फ हिमालय पर्वत श्रंखला का ही नहीं बल्कि संसार की ही सबसे ऊँची चोटी (8848 meters) है । इसकी पदयात्रा और इस पर चढ़ने के लिए हजारों सैलानी हर साल नेपाल आते है ।

3. Grand Canyon, USA

50 places to see before you die: grand canyon

ग्रांड कैन्यन USA के एरिजोना राज्य में स्थित एक गहरी घाटी है जिसके बीचोबीच कोलोराडो नदी बहती है । ये घाटी Grand Canyon National Park का भी एक हिस्सा है ।

ग्रांड कैन्यन की कुल लम्बाई 1857 मीटर है और कई जगहों पर ये घाटी एक मील से भी ज्यादा गहराई को छूती है । इस घाटी को देखने के लिए देश विदेश से लाखो लोग हर साल यहाँ आते है जिनकी अनुमानत संख्या लगभग 50 लाख है । पर्यटन के लिए यहाँ आने वालो के लिए काफी activities है जिनमे helicopter tours से लेकर hiking, camping और rafting शामिल है ।

4. Great Barrier Reef, Australia

50 places to see before you die: great barrier reef
Great Barrier Reef ऑस्ट्रेलिया की 344,400 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई दुनिया की सबसे बड़ी मूंगा चट्टान प्रणाली है |

5. Florida, USA

50 places to see before you die: florida

फ्लोरिडा राज्य अमेरिका के Southeast में स्थित है और अमेरिका का 22वा बड़ा राज्य है । Florida के अंदर कई नामचीन शहर है जिनमे Miami और Tallahassee शामिल है | Florida का पर्यटन यहाँ की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा हिस्सा है और इसके मीलो के क्षेत्र में फैले हुए समुद्र तटों, विश्व-प्रसिद्ध वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिज़ॉर्ट, यूनिवर्सल ऑरलैंडो रिज़ॉर्ट और लुभावने मौसम के कारण लाखो की संख्या में लोग यहाँ घूमने आते है ।

6. Sydney, Australia

50 places to see before you die: sydney

सिडनी ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है। पश्चिम में स्थित Blue Mountains और दुनिया की सबसे बड़ी प्राकृतिक बंदरगाह के चारों ओर फैला हुआ Sydney हर साल लाखों पर्यटकों की मेजबानी करता है ।

7. South Island, New Zealand

50 places to see before you die: south island

न्यूजीलैंड के दो प्रमुख द्वीपों में बड़ा द्वीप है और 150,437 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ।

8. Cape town, South Africa

50 places to see before you die: cape town

दक्षिण अफ्रीका में स्थित Cape Town शहर tourism के लिए पुरे Africa महादेश का प्रमुख गंतव्य स्थल है और अपनी अच्छी जलवायु, प्राकृतिक सौन्दर्य और विकसित बुनियादी सुविधाओं की वजह से लाखों प्रयटको को अपनी तरफ आकर्षित करता है ।

9. The Golden Temple, Amritsar, India

50 places to see before you die: the Golden Temple

हरमिंदर साहिब जिसे आमतौर पर स्वर्ण-मंदिर के नाम से जाना जाता है, भारत के अमृतसर में स्थित है और सिखो का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है । इसकी स्थापना चौथे सिख गुरु , गुरु राम दास ने 1574 में की थी ।

10. New York, USA

50 places to see before you die: new york

हडसन नदी के तट पर स्थित न्यूयॉर्क अमेरिका का सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है और विश्व का प्रमुख आर्थिक केंद्र है । इसके अलावा New York अमेरिका का प्रमुख मनोरंजन उद्योग का केंद्र भी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *